व्‍यवसाय विवरण

सीएसआईआर-आईएचबीटी विकास और ज्ञान के हस्तांतरण के प्रति प्रतिबद्ध है। संस्थान की व्यवसाय विकास और विपणन इकाई तकनीकी-वाणिज्यिक वार्ता अनुबंध और बौद्धिक संपदा अधिकार के मुद्दों को सुगम बनाने का प्रयास करती है। है। IHBT ग्राहकों की जरूरतों और संतुष्टि प्रदान करने में विशेष ध्यान देता है तथा अनुबंध अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं,परामर्श, अनुसंधान एवं विकास सुविधाओंऔर प्रशिक्षण के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है। संस्‍थान ग्राहकों से प्राप्त डेटा को गोपनीयता बनाए रखता है तथा गोपनीयता समझौते के तहत डेटा संरक्षण की गारंटी देता है। संस्‍थान ग्राहकों की संतुष्टि के मूल्यांकन प्रपत्र के माध्यम से अपने ग्राहकों की संतुष्टि के स्तर पर नजर रखता है। संस्‍थान विकसित प्रौद्योगिकी के लिए लाइसेंस प्रदान करता है।संस्‍थान निम्‍न परामर्श सेवाएं भी प्रदान करता है:

  • टिशू कल्चर इकाइयों की स्थापना
  • कम लागत अनुकूलन इकाइयों की स्थापना
  • औषधीय और सगंध पौधों का रोपण सामग्री एवं प्रसंस्करण
  • पुष्‍प खेती इकाइयों की स्थापना
  • कम लागत ग्रीन हाउस की स्थापना
  • व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना
  • खाद्य एवं न्‍यूट्रास्‍यूटिकल उद्यम स्‍थापित करना( क्रिस्‍पी फ्रूट, चाय आधारित उत्‍पाद) हस्‍तांतरण के लिए तैयार प्रौद्योगिकियों के लिए अभिरूचि की अभिव्‍यक्ति

 

 

 

व्‍यवसाय/प्रौद्यागिकी/ विपणन हेतु संपर्क

डॉ. सुखजिंदर सिंह 

वरिष्ठ वैज्ञानिक